खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुस्कर सिंह मुंडा ने प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक किया. बैठक जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुस्कर सिंह मुंडा ने सभी पीडीएस दुकानदारों ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्डधारी का ई-केवाईसी करना अनिवार्य है साथ ही राशन खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण करना धोती साडी का समय पर वितरण करना एवं आरोग्य पात्र जिसका सादी व मृत्यु हुआ हो. वैसे लाभुकों की राशन कार्ड से नाम हटाना. जैसे पीडीएस से संबंधित विभिन्न अहम विषय पर निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कार्डधारी लाभुकों के प्रति दिया जा रहा. विभिन्न खाद्यान्न सामग्री का समय पर वितरण करना है. ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस दौरान इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुस्कर सिंह मुंडा ने कुचाई के चावल गोदाम का भी निरीक्षण किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुस्कर सिंह मुंडा बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी साधुचरण देवगम उप प्रमुख सुखदेव सरदार गोदाम प्रबंधक दीपक रंजन महतो आदित्य सिंह देव महेश्वर महतो बैधनाथ महतो बैकुंठ सिंह मुंडा लखीराम मुंडा सुरमाली महतो भुवनेश्वर मुंडा शितल महतो आदि पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे.