जनसंवाद, जमशेदपुर: कांग्रेस पार्टी के जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी डा.अजय कुमार ने शनिवार को गोलमुरी, बजरंग नगर, भुईंयाडीह एवं तारकंपनी क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाया. क्षेत्र के लोगों ने डा. अजय को अपना समर्थन देने का वादा किया. मौके पर अजय कुमार ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है. वह 25 वर्षों की शासन से परेशान है. जमशेदपुर को विकसित बनाना मेरी प्रतिबद्धता है. लोगों को बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करुंगा. जमशेदपुर को अपराध मुक्त बनाना है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश कि इंडिया गठबंधन सरकार लगातार गरीब एवं आम लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया है. जिसमें मईंया सम्मान योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है. वहीं सर्वजन पेंशन का लाभ भी सभी वर्ग के लोगों के मिल रहा है.
डा.अजय ने कहा कि यदि जनता ने समर्थन किया तो विश्वास दिलाता हूं कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराऊंगा ताकि लोगों को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिल सके वहीं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए नियमित रुप से मेडिकल कैंप का आयोजन एवं रोजगार के लिए बंद कंपनियों को चालू करने के लिए बड़े कॉर्पोरेट कंपनियों से संपर्क किया जाएगा. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगार के प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि महिलाएं अपना व्यवसाय शुरु कर अपने पैरों पर खड़ा हो सके. उन्होंने कहा कि जनता को निर्णय लेना होगा कि उन्हें कैसा जमशेदपुर चाहिए.
सीटू तालाब का जीर्णोद्धार डॉ. अजय कराएंगे
आज जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों ने तारकंपनी क्षेत्र के सीटू तालाब छठ घाट की बदहाली के बारे में डा. अजय के संबंध बताया तब डा. अजय ने त्वरित अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि मिलजुल कर सीटू तालाब की सफाई कराएं ताकि छठ वर्तियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. अजय ने आज बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव कर छट घाट की सफाई की शुरुआत की.