सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नारदीगंज प्रखंड के चंदन कुमार पिता विपिन सिंह, घर हंडिया, थाना नारदीगंज, जिला नवादा को लिखे आवेदन में बताया है कि नारदीगंज अंचल में कार्यरत बड़ा बाबू के पद पर अनु कुमारी के द्वारा निजी कार्य हेतु ₹25000 लिया गया था, लेकिन आज करीब 4 वर्ष होने के बावजूद आज तक राशि नहीं लौटाने के कारण युवक ने नवादा जिला अधिकारी उदिता सिंह से न्याय की गुहार लगाई हैl
युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले तक उस महिला से अपनी पैसे का मांग किया तो आज दे देंगे कल दे देंगे, ऐसा करते-करते लगभग 4 वर्ष हो गए लेकिन आज तक युवक को रुपया वापस नहीं मिला, थक हार कर युवक ने नारदीगंज थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ-साथ नवादा जिला अधिकारी उदिता सिंह को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने के साथ-साथ पूर्व पदस्थापित कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैl