होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

रत्नाकर कुमार और राहुल शर्मा की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म “सनम” का फर्स्ट लुक आउट

By Goutam

Published on:

 

सनम

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, मनोरंजन डेस्क:  वर्ल्ड वाइड और जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक अनंजय रघुराज की फिल्म अपकमिंग भोजपुरी फिल्म “सनम” का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक ने भोजपुरी दर्शकों के दिलों में फिल्म के उत्सुकता जगा दी है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राहुल शर्मा, मेघा श्री और प्रीति मौर्य नजर आएंगे. फिल्म का यह लुक दिल छू लेने वाली है. इसके सह निर्माता निवेदिता कुमार हैं.

फिल्म “सनम” का फर्स्ट लुक पोस्टर बेहद आकर्षक और रोमांटिक है. इसमें राहुल शर्मा और मेघा श्री की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. फिल्म का कलर शेड गुलाबी रखा गया है, जो कहीं न कहीं रोमांस और प्रेम को प्रदर्शित करता है, जो फिल्म की रोमांटिक थीम को पूरी तरह से दर्शाता है. फिल्म “सनम” का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है, जिन्होंने इससे पहले कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी फ़िल्में पारिवारिक सरोकारों से जुडी होने के बावजूद भी एक सफल यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जो प्रेम, संघर्ष और भावनाओं की गहराई को बखूबी चित्रित करती .

फिल्म के संगीत की भी काफी चर्चा हो रही है. साजन मिश्रा और शुभम तिवारी ने इस फिल्म के गानों को संगीतबद्ध किया है, जो जल्द ही श्रोताओं के बीच धूम मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म “सनम” का रिलीज डेट जल्द ही जारी किया जाएगा. लेकिन उससे पहले फिल्म के फर्स्ट लुक के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. फैंस पोस्टर को देखकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म “सनम” का फर्स्ट लुक दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म “सनम” में राहुल शर्मा, मेघा श्री और प्रीति मौर्य के साथ विनोद मिश्रा, रोहित सिंह मटरू, संजीव मिश्रा, शंभू राणा, निशा तिवारी, धामा वर्मा, अभय राय, योगेश पांडे, ऋषभ राजपूत, मिंटू सिंह, आंचल तिवारी, पूजा चौधरी, प्रगति भट्ट , (अतिथि कलाकार), काजल त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल हैं. सहायक निर्देशक विवेक कुमार, मुख्य सह निर्देशक सुजीत भट्ट और बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती का है. ध्वनि प्रभाव एवं मिश्रण कृष्णा विश्वकर्मा का है. ट्रेलर उमेश मिश्रा, डी.आई मनिंदर सिंह (बंटी), वीएफएक्स चंदन कुमार, कला निर्देशक रणधीर और कोरियोग्राफर एमके गुप्ता हैं. संपादक कोमल वर्मा हैं और प्रोडक्शन कंट्रोलर अखिलेश राय हैं. कार्यकारी निर्माता राजेश सिरसट और पीआरओ रंजन सिन्हा एवं रामचन्द्र यादव हैं. गीत आशुतोष तिवारी, धरम हिंदुस्तानी का है, जबकि गायक सुगम सिंह, प्रियंका सिंह, ज्योति शर्मा हैं. संगीतकार साजन मिश्रा, शुभम तिवारी, कथा, पटकथा एवं संवाद राकेश त्रिपाठी और संगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का  है.

 

---Advertisement---