खरसावां / Umakant Kar : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत चुरगुई फुटबॉल मैदान में लिटिल स्टार क्लब की ओर से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार शाम लगभग 6 बजे संपन्न हुई. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई मौजूद रहे. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जय मां लक्ष्मी डंगलटांड एवं वेस्ट कोल्हान बड़ा गुईरा के बीच खेला गया. जिसमें डंगलटांड की टीम विजेता रही. विजेता रही डंगलटांड की टीम को 91 हजार रुपए व उपविजेता रहे बड़ा गुईरा की टीम को 61 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
वहीं तीसरे स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.साथ ही 40 प्लस में विजेता रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में कीन्नरों का भी खेल दिलचस्प रहा. जहां दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया. वहीं विजेता रहे टीमों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया.वहीं मिस चुरुगुई का खिताब बोरासाई की रेशमी सोय ने लिया.वहीं रेशमी सोय को ड्रेसिंग टेबल देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कोल्हान का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है.इस तरह के आयोजन से गांव के लोगों में एकता की भावना बढ़ती है.ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ी नौकरी पा सकते हैं.खेल के साथ शिक्षा भी जरुरी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाओं को मंच मिलता है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेले सफलता जरूर मिलेगी. मौके जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, समाजसेवी बासंती गागराई, डिम्बु तियू, राहुल गोप, अशोक मुंडरी, बिरेंद्र जामुदा आदि उपस्थित थे.