जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरना मार्शल क्लब के द्वारा खरसावां के जोजोडीह एतिहासिक फुटबॉल मैदान में 47वां वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगता के फाईनल मैच में ब्लैंडर बाबा घाटशिला को हरा कर आर्मी एफसी रेगाडीह की टीम विजेता बना।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन कर पुरस्कार वितरण किया। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है। जो पूरे विश्व के मानचित्र पर अलग महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा व ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल के महत्व को समझते हुए सभी जिलों पर खेल पदाधिकारी का नियुक्ति किया है। खिलाड़ियों को भी खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नए-नए योजनाएं चल रही है। ताकि खिलाड़ी खेल पर फोकस कर खेल के मानचित्र पर झारखंड को बुलंदी पर ले जा सके। खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते हैं।
गागराई ने कहा कि वह स्वयं भी एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। इस कारण खेल एवं खिलाड़ियों की विशेषता को समझते हैं। गागराई ने कहा कि वह भी व्यक्तिगत स्तर पर खेल के विकास के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं । प्रतियोगिता के विजेता आर्मी एफसी रेगाडीह की टीम को एक लाख पांच हजार, उप विजेता ब्लैंडर बाबा घाटशिला की टीम को 75 हजार तथा तीसरे व चौथे स्थान पर बेनाशोल एफसी व मगदा गौड़ सेना की टीम को 35-35 हजार रुपये नगद राशि के साथ शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार कृष्णा सोय, मैन ऑफ दॉ फाइनल मैच का पुरस्कार कृष्णा सामड़, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पोलिस मार्डी को दिया गया।
मौके पर जिप सदस्य सावित्री बानरा, बासंती गागराई, मुखिया मंगल जामुदा, अजय सामड़ समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।