जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को पहली बार खरसावां पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन. यहाँ पार्टी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर लोगों ने भगवा अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया. मौके पर खरसावां चांदनी चौक, गोपबंधु चौक पर चंपाई सोरेन का भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता परिवर्तन चाहती है. परिवर्तन की लहर चल पड़ी है. लोगों का उत्साह बता रहा है कि इस बार राज्य में परिवर्तन होकर रहेगा. राज्य की मौजूदा सरकार के खिलाफ लहर चल चुकी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी, जो आदिवासियों के लिए काम करेगी.
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो झारखंडी, आदिवासी-मूलवासियों के प्रति गंभीर है. उन्होंने कहा कि जनहित में कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासी संकट में आ गये हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी, जो आदिवासियों के लिए काम करेगी.
राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल : बघेल
कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सांसद विजय बघेल ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है. यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वरीय नेत्री मीरा मुंडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विस चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है.
इस दौरान चंपाई सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा, खरसावां शहीद बेदी, केरसे मुंडा शिलापट्ट, पं गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी किया गया.इस दौरान जगह- जगह पूर्व मुख्यमंत्री का उनके समर्थकों एवं बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.इस दौरान टाइगर जिंदा है के नारे लगाये गये..