जनसंवाद डेस्क, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खूंटी लोकसभा के कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद प्रत्याशी कालीचरण मुंडा का 12 व 13 जुलाई को दो दिवसीय खरसावां दौरा रहा। वहीं खरसावां दौरे पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुम्हार के नेतृत्व में सभी पंचायत अध्यक्ष के घर जाकर मुलाकात की। इसके साथ ही आगामी 2024 में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ सभी पंचायत एवं बूथ को मजबूती प्रदान कर अभी से ही लग जाने के लिए पंचायत अध्यक्ष बुथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं से अपील की।
मौके पर श्री मुंडा ने रीडिंग पंचायत में सुभाष कुम्हार, विटापुर पंचायत में हरीश महतो, चिलकु पंचायत में रामप्रसाद गोप, शिमला पंचायत में सुदाम कैवर्त, बुरुडीह पंचायत में बुधराम दिग्गी, खरसावां पंचायत में मोहम्मद साकिब, बरडा आमदा पंचायत में सुभाष मल्लिक, जोजोड़ी पंचायत में अर्जुन हेंब्रम, कृष्णापुर पंचायत में टिपुराम मुंडा, जोरडीहा पंचायत में तूराम बोदरा से मुलाकात कर संगठन की विस्तार व मजबूती पर विचार विमर्श किया।
यह भी पढ़ें : कुचाई के अरूवां व पोंडाकाटा में पंचायत स्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव छोट राय किस्कू, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुम्हार, शंकर लोवादा, बलभद्र महतो, कन्हैयालाल सामाड, सौरव तांती, करन हेंब्रम, विरेंद्र कुम्हार, सुभाष कुम्हार, सूरज सामाड, अमरुल्ला अंसारी, अकुल पुष्टि, अनावरूल हक, लक्ष्मीनारायण प्रधान, ईश्वर बानरा, सारतुक प्रमाणिक, सोमनाथ सामाड, अनुप्रिया सोय, वीरेंद्र प्रधान, साकरी दोंगो, अजीत काडिंयान आदि उपस्थित थे।