आदित्यपुर / Balram Panda: बंतानगर, आदित्यपुर-2 के पीएचडी रोड स्थित क्षेत्र में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस जनकल्याणकारी पहल में क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया.
शिविर में संजीवनी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भर्मनंदम और उनकी टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक परामर्श प्रदान किया. नेत्र परीक्षण के साथ-साथ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई थी.
इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जिला संगठन सचिव श्रीमती वैजयंती बारी, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता प्रधान, झामुमो नेता प्रदीप मुखिया, झामुमो नगर सचिव बिरजू पति, एवं समाजसेवी गोपाल दिग्गी, सुनीता दिग्गी, तथा नीतिमा पूर्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया.
शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस प्रकार के आयोजन को भविष्य में भी जारी रखने की मांग की। आयोजकों ने भी आगे और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया.