होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

कुचाई के गालुडीह पोस्ट मास्टर की सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में शोक

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर)। कुचाई प्रखंड क्षेत्र के तिलोपदा पंचायत अंतर्गत गालुडीह पोस्ट ऑफिस में सहायक पोस्ट मास्टर के रूप में कार्यरत हपावत दयाकार (उम्र 21 वर्ष) की मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दयाकार तेलंगाना के मौवाद जिले के निवासी थे और कुचाई के रेगाडीह गांव में रहकर अपनी सेवा दे रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच हपावत दयाकार रेगाडीह से खरसावां की ओर बाइक से जा रहे थे। रेगाडीह से लगभग 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वे सड़क किनारे गिर पड़े। घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना के समय दयाकार नशे में थे और नया बाइक चलाना सीख रहे थे, जिसके कारण नियंत्रण खो बैठने की आशंका है। देर रात होने और सड़क पर आवाजाही कम होने के कारण किसी की नजर दुर्घटना पर नहीं पड़ी, जिससे समय पर मदद नहीं मिल सकी। संभवतः समय पर उन्हें सहायता मिलती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।

सूचना मिलने पर कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला भेज दिया। पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी परिजनों को भी दे दी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर शोक है और लोग एक युवा सहायक पोस्ट मास्टर की अकाल मृत्यु से स्तब्ध हैं।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment