सरायकेला / Balram Panda : जिले में अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में पुलिस ने 1000 सीएफटी अवैध बालू जब्त कर ली है. इससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
बता दे यह मामला सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सामरम नदी घाट का है. यहां पर पुलिस ने अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की है. इस छापेमारी अभियान में गम्हरिया अंचल अधिकारी गिरेन्द्र टूटी और थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने नदी किनारे रखे लगभग 1000 सीएफटी बालू मौके से जब्त कर लिया है. हालांकि छापेमारी की जानकारी होते है बालू माफिया मौके से फरार हो गए.
दरअसल, काफी लम्बे समय से बालू के अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगी है. जिसको लेकर पुलिस चारों तरफ छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सरायकेला क्षेत्र में लगातार अवैध खनन का कारोबार जारी है. इसको लेकर अक्सर यहां पर लोगों की घटनाएं हो रही है. हालांकि पुलिस छापेमारी कर रही है और कार्रवाई कर रही है. उसके बाद भी जिले में बालू माफिया अवैध रूप से खनन में लगे हुए हैं.