गम्हरिया / Balram Panda: सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में औद्योगिक कंपनी से तांबा और एल्युमिनियम तार की चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गम्हरिया थाना कांड संख्या 86/25, दिनांक 22.08.2025, धारा 303(2)/317(4)/317(5)/112/3(5) बी.एन.एस. के तहत की गई.
गिरफ्तार अभियुक्तों में जनसिंह तामसोय, अजय पूर्ति उर्फ विजय पूर्ति, गगन कारवा और महाबीर हॉसदा शामिल हैं. आरोपियों के पास से चोरी के तांबा, एल्युमिनियम व कवर तार के बंडल (कुल वजन 80 किलोग्राम), एक एलपीटी मालवाहक वाहन (JH10BV-6021) और एक स्विफ्ट डिजायर कार (JH08C-2625) जब्त की गई है. बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹1 लाख से अधिक बताई गई है.
इस मामले में सात अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. छापेमारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी कुणाल कुमार कर रहे थे. जहां टीम में पु.अ.नि. संतोष सरदार, ललन रविदास, स.अ.नि. सीताराम सिंह पाहन, हवलदार दिलीप पूरती, आरक्षी सुभाष महतो व चालक आरक्षी राकेश कुमार दूबे शामिल थे. वहीं, पुलिस की तत्पर कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत का माहौल है.