आदित्यपुर / Balram Panda : सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री गणेश माहली ने आज अपने आवासीय कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों से सीधे मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे.
जनता दरबार में पेंशन, राशन, सड़क, बिजली, पानी जैसी कई मूलभूत समस्याएं सामने आईं. श्री माहली ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि, “आपके हर आवेदन पर त्वरित कार्य किया जाएगा. जनता की आवाज़ को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.”
गणेश माहली ने यह भी कहा कि वे जनता से निरंतर संवाद बनाए रखेंगे और क्षेत्र की समस्याओं को समाधान तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, “यह जनसेवा का संकल्प है, केवल चुनावी प्रक्रिया नहीं.”
वहीं, जनता दरबार में पहुंचे नागरिकों ने श्री माहली की तत्परता और जमीनी जुड़ाव की सराहना की.