जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर)। कुचाई प्रखंड क्षेत्र के तिलोपदा पंचायत अंतर्गत बिदरी (बिद्री) गांव निवासी और भारतीय रेलवे से सेवानिवृत्त घनश्याम उगुरसांडी के निधन की सूचना मिलते ही खरसावां विधायक दशरथ गागराई शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पहुंचे।
विधायक गागराई तथा समाजसेवी बासंती गागराई ने स्व. घनश्याम उगुरसांडी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए सिंह बोंगा से प्रार्थना की। स्व. घनश्याम उगुरसांडी भारतीय रेलवे में सेवाएं देने के बाद बंगाल के खड़गपुर में बस गए थे। उनके निधन की खबर से पूरे गांव और परिचितों में शोक की लहर है।
कंचन उगुरसांडी ने पूरे देश का नाम रोशन किया — विधायक गागराई
विधायक दशरथ गागराई ने कहा—“घनश्याम उगुरसांडी का हम सबके बीच से चला जाना अत्यंत दुखद है। वे बहुत सरल और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके सपनों को उनकी बेटी कंचन उगुरसांडी, जो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली वाईकर्स गर्ल के रूप में पहचानी जाती हैं, ने पूरे देश में रोशन किया है। कुचाई ही नहीं, पूरे भारत ने उनकी उपलब्धि पर गर्व किया है।” उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा समाज शोक की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, कंचन उगुरसांडी, परिजन एवं बिदरी गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।















