सोशल संवाद/जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल मैदान में गोराई तेली कुलु समाज का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में झारखंड सहित पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं बिहार से कुल मिलाकर लगभग 2000 लोग इस शामिल हुए।
इस मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम में बच्चो के लिए खेल कूद प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर गोराई तेली कूलु समाज के ऑनलाइन वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष दयाल गोराई, महासचिव राजू गोराई, तेली साहू संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अनिल साहू, संतोष गोराई, कारण गोराई, सुजीत गोराई, महावीर गोराई समेत सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।