खरसावां / Umakant kar: झारखंड विधानसभा में सोमवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन निर्माण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. विधायक ने सवाल किया कि 4 अक्टूबर 2024 को भवन निर्माण के लिए 6.59 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बावजूद अब तक कार्य शुरू क्यों नहीं हो पाया है.
विधायक के प्रश्न पर स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जवाब देते हुए बताया कि भवन निर्माण हेतु झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची को स्वीकृत राशि उपलब्ध करा दी गई है. निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और अगस्त 2025 से विद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. विभाग ने यह भी स्वीकार किया कि अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था, लेकिन सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और कार्य शीघ्र ही शुरू होगा. लंबे समय से भवन निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे विद्यालय की छात्राओं और अभिभावकों को अब राहत मिलने की उम्मीद है.