आदित्यपुर / Balram Panda: बेल्डीह बस्ती, वार्ड संख्या 12 में श्री श्री सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा न्यू बिंदास क्लब के तत्वावधान में भव्य जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया। यह पूजा वर्ष 1991 से लगातार आयोजित की जा रही है, जो अब क्षेत्र की एक गौरवपूर्ण परंपरा बन चुकी है. हर वर्ष की तरह इस बार भी स्थानीय लोगों ने पूरे उत्साह और आस्था के साथ पर्व को मनाया.
पूरे बस्ती क्षेत्र को रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से दुलहन की तरह सजाया गया था. पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भक्तिभाव से वातावरण पूरी तरह सराबोर रहा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गूंजते भजनों और मंत्रोच्चारण ने श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन कर दिया.
पूजा के दूसरे दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
पूजा समिति की ओर से जानकारी दी गई है कि दूसरे दिन एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और बस्ती में पहले से ही त्योहार जैसा माहौल बना हुआ है.
समिति की सक्रिय भूमिका से आयोजन बना सफल
पूजा समारोह को सफल बनाने में पूजा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की अहम भूमिका रही. समिति का नेतृत्व अध्यक्ष मोती लाल बिसुई और गणेश देहुरी ने किया. उपाध्यक्ष बबलू दास, सनातन गोप, सुमित दास और राज किशोर सरदार ने भी आयोजन के विभिन्न पहलुओं को संभाला. कोषाध्यक्ष बाबू नायक ने वित्तीय प्रबंधन का दायित्व निभाया, जबकि अमन पासवान, लेले महतो, राकेश नायक, जवाहर बिसुई सहित अन्य कमेटी सदस्यों ने पूरे समर्पण भाव से आयोजन में सहयोग दिया.
धार्मिक उत्सव के साथ सामाजिक एकता का संदेश
पूरे आयोजन के दौरान बस्तीवासियों ने एकजुटता और सहयोग की भावना के साथ पर्व को सफल बनाया. श्रद्धालुओं ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूती प्रदान करता है.