खरसावां / Umakant Kar : पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु गुरु शिबू सोरेन के निधन पर खरसावां के झामुमो कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर पर मलार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई ने कहा कि
झारखंड की आत्मा आज शोकाकुल है.उन्होंने कहा कि स्व शिबू सोरेन ने न केवल झामुमो की नींव रखी, बल्कि एक समतामूलक और स्वाभिमानी झारखंड की कल्पना को साकार किया. उनकी सादगी,सिद्धांतवाद और संघर्ष की भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है.
अब उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही अब हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है. इस दौरान काली चरण बानरा, नायडू गोप, भवेश मिश्रा, अनूप सिंहदेव, अरुण जामुदा, रानी हेंब्रम, खिरोद प्रामाणिक,मो सलाम, खिरोद महतो, रमेश महतो, राजू मुस्ताक, धनु मुखी, सुरेश मोहंती समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.