होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

छन्नी बाबा की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरमति समागम का आयोजन, पूर्व सीएम और सांसद ने की शिरकत, गुरु घर के सच्चे सेवादार थे बाबा छन्नी: रघुवर दास

By Goutam

Published on:

 

छन्नी बाबा

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर (रिपोर्ट- रॉकी कुमार): गोलमुरी के दस नम्बर बस्ती स्तिथ दुख भंजन गुरुद्वारा साहिब के संस्थापक एवं मुख्य सेवादार बाबा स्वर्ण सिंह (छन्नी बाबा) की प्रथम पुण्यतिथि पर एक भव्य गुरमति समागम का आयोजन सिदगोड़ा स्थित गणेश पूजा मैदान में किया गया। 

इस समागम में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो एवं पूर्व भाजपा जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार ने शिरकत कर बाबा छन्नी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं गुरु चरणों में माथा टेका व गुरु कीर्तन का श्रवण किया। इसके साथ ही बाबा छन्नी की स्मृति में सेवादारों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर व मेडिकल कैम्प में रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की।

गुरु घर के सच्चे सेवादार थे बाबा छन्नी- रघुवर दास

श्री दास ने संगत को संबोधित करते हुए बाबा स्वर्ण सिंह जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिख धर्म का सच्चा सेवादार बताया। उन्होंने कहा कि बाबा छन्नी ने अपना पूरा जीवन गुरु घर की सेवा एवं दीन दुखियों की मदद में समर्पित किया था। एक सादगी भरा जीवन जीते हुए बाबा छन्नी ने गुरु घर की सेवा की। निस्वार्थ भाव से सभी अनुयायी के कारज सवारते रहे। मोह, माया एवं परिवार का त्याग कर उन्होंने दुख भंजन गुरुद्वारा साहिब की स्थापना की और आयी संगत की सदा सेवा की। यह दस गुरुओं के द्वारा सिख धर्मावलंबियों को दिए गए शिक्षा, विचारों और विरासत को कृतार्थ करता हैं।

इस कार्यक्रम में पटना साहिब गुरुद्वारा के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारे के प्रधान भगवान सिंह, झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सरजीत सिंह, सविंदर सिंह, जसपाल सिंह, जगदीश सिंह, पाल सिंह, बिट्टू सिंह, तरसेम सिंह, अवतार सिंह, तेजिंदर सिंह जोनी, जसवंत सिंह, साधु सिंह, सोनी सिंह, जगजीत सिंह, गोलडी सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सुरेंद्र सिंह शिंदे एवं अन्य उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment