जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के नया बजार आमदा में आगामी 22 जनवरी को हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। हनुमान मंदिर में विराजमान पावन पुत्र हनुमान बीर का प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुभारंभ 22 जनवरी सुबह 8:30 बजे बाजे गाजे के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा टिरींगटिपा नदी से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही नया बजार का भ्रमण कर हनुमान मंदिर तक पहुंचेगी।
मालुम हो कि 22 जनवरी देश के लिए का गौरव का दिन रहेगा। अयोध्या में भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होगा। वहीं आमदा नया बजार में भी भगवान राम भक्त हनुमान जी का मंदिर की विधिवत पंडित के द्वारा मंत्रोच्चार कर किया जायेगा। साथ ही प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार शाह ने दिया है।