खरसावां / Umakant Kar : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बंदोलोहर पंचायत अंतर्गत पुतुलपीड फुटबॉल मैदान में आदर्श ब्रदर्स क्लब के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल रोलेक्स एफसी एवं डीटी ब्रदर्स मागुरदा के बीच खेला गया। जिसमें रोलेक्स एफसी के टीम ने डीटी ब्रदर्स मागुरदा को पराजित कर विजय घोषित हुआ। रोलेक्स एफसी टीम को खस्सी +2500 द्वितीय स्थान डीटी ब्रदर मागुरडा को खस्सी+2000 तृतीय स्थान आयु राज एफसी को खस्सी +1500 चतुर्थ स्थान संदीप ब्रदर्स को खस्सी +1000 वहीं पंचम से आठवां स्थान रहे टीम को खस्सी+500 नगद राशि के साथ पुरस्कृत किया गया.
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए। विधायक खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके खेल प्रदर्शन की रहना की उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है. ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खेल प्रतिभा को मंच मिलता है। बल्कि गांव में एकता सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।युवाओं को खेल के प्रति समर्पण बनाए रखने और जीवन मैं अनुशासन को अपनाने की प्रेरणा दी.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, मुखिया देवचरण हाईबुरु, मुखिया राम सोय, राहुल सोय, चुम्बरू हेंब्रम, विश्वनाथ बंदिया,-शत्रुघन, हाईबुरु,-संजय बंदिया, मंगल सिंह केराई, तालुका बंदिया, नीरंजन लेंका, प्रीति बंदिया, सोपानी, नंदी हेंब्रम, नमिता सुंडी, नीतिमा सुंडी, दांसार बांदिया, रावण सुमबरूई आदि उपस्थित थे.