सरायकेला / Balram Panda : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हेमंत सोरेन द्वारा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी रहे गणेश माहली को पार्टी का केंद्रीय सदस्य मनोनीत किए जाने के उपलक्ष्य में बुधवार को सरायकेला नगर में जोरदार स्वागत समारोह आयोजित किया गया.
यह कार्यक्रम झामुमो नगर अध्यक्ष शम्भु आचार्य के नेतृत्व में एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता भोला महांती की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.
समारोह में कार्यकर्ताओं ने गणेश माहली का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा उनके केंद्रीय कमेटी में शामिल होने पर खुशी जताई.
अपने संबोधन में गणेश माहली ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा “मैं मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व की बात है और मैं संगठन के विस्तार, जनसंपर्क और जनआंदोलन को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और आने वाले चुनावों में संगठन को मजबूती प्रदान करें.
इस अवसर पर झामुमो के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं युवा शक्ति उपस्थित रही. कार्यक्रम में जोश, उत्साह और एकजुटता का वातावरण देखने को मिला, जो आने वाले दिनों में संगठन की मजबूती का संकेत दे रहा है.