हितकु / Balram Panda: उत्क्रमित मध्य विद्यालय हितकु में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार मांझी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां कार्यक्रम का संचालन तपन कुमार भूईया के द्वारा किया गया, मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक को पुष्प गुच्छ एवं भेंट कर भावपूर्ण विदाई दी गई.
विदाई समारोह में अतिथि के रूप में संकुल साधन सेवी संजय कुमार, शंकर गोप, मिथिलेश कुमार सिंह उपस्थित थे. उन्होंने सेवानिवृत शिक्षक को जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामना देते हुए उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की. वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सुशील कुमार मांझी ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान विद्यालय के विकास के विभिन्न कार्यों सहित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सभी शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि अपने सेवा काल के दौरान बच्चों एवं स्थानीय लोगों द्वारा मिले स्नेह एवं प्यार को ताउम्र भूल नहीं पाउंगा.
विदाई समारोह में निम्नलिखित शिक्षक गण शबनम होरो, अजय कुमार, तपन कुमार भैया, सुभाषित चंद्र, उर्मिला डोमेन, चंद्र टुडू, अजय पूर्व सेवा निवृत शिक्षक, अजय कुमार वर्तमान पदोन्नति शिक्षक, भरत प्रसाद, शर्मा इंदु कुमार, ननीसला महतो, रसोईया, आंगनबाड़ी सेविका, संकुल साधन सेवी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे.