राजनगर / Balram Panda : राजनगर प्रखंड स्थित सिद्धू-कान्हू चौक पर आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में झारखंड युवा मोर्चा के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष भुगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर श्री सोरेन ने झामुमो के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए संगठन हित में अपने सुझाव भी रखे. कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, माननीय विधायक श्री दशरथ गगराई, माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो, झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री गणेश चौधरी और जिला अध्यक्ष श्री सुभेंदु महतो की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया.
भुगलू सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उसे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे. उन्होंने युवाओं को संगठन से जोड़ने, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. इस विशेष अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता कासिम किस्कू, बिशु हेम्ब्रम, गुरमीत सिंह, सुफल महतो, राम सिंह हेम्ब्रम, गणेश हेम्ब्रम, दिलीप महतो, सोनाराम समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का माहौल जोश और संगठनात्मक एकता से भरा रहा, जिसमें क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने नए युवा नेता का अभिनंदन किया.