होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

खरसावां में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत, विरोध में सात घंटा रहा सड़क जाम, 72 घंटे के भीतर वाहन का पता लगाने के आश्वासन के बाद हटा जाम, घटनास्थल पर पहुंचे विधायक दशरथ गागराई 

By Goutam

Updated on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद/खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां के बाजारसाही में शनिवार की रात तेज गति से आ रही एक मारुति अर्टिगा कार सड़क कीनारे खडे एक व्यक्ति को रौंदते हुए भाग गयी। इस दुर्घटना में खरसावां के बाजारसाई निवासी प्रशांत मोदक (48) की मौत हो गयी। शनिवार को देर शाम खरसावां के बाजारसाही निवासी प्रशांत मोदक (48) की कीराने की दुकान से कुछ सामान खरीद वापस घर लौट रहे थे।

इस क्रम में बाजारसाही हरिमंदिर के पास सामने से तेज गति से आ रही मारुति अर्टिगा कार को देख कर वह सड़क से नीचे उतर कर चापाकल के पास चले गये। इसके बावजूद भी तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने प्रशांत मोदक को रौंद कर भाग गयी। कार के टक्कर से प्रशांत मोदक के दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गये। साथ ही अंदरुनी चोट भी लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से गंभीर रुप से घायल प्रशांत मोदक का सरायकेला सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी।  

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

इस दुर्घटना में के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह खरसावां बाजार क्षेत्र में सड़क जाम कर दिया। बारा चौक से लेकर तलसाही चौक तक अलग अलग जगहों पर बांस का बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया। इससे वाहनों का आवपागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने अपना समर्थन देते हुए भी अपने दुकानों को बंद रखा। इसके कुछ देर बाद आक्रोशित लोग खरसावां के भीडभाड वाले चांदनी चौक पहुंच कर रोड़ जाम कर दिया। साथ ही प्रशांत मोदक को रोंदने वाले अर्टिगा कार व उसके ड्रावइर की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोग ने पुलिस- प्रशासन से दोषी वाहन चालक को चिन्हित कर कार्रवाई करने, मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करने लगे। खरसावां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर लिखित आश्वासन दिया कि 72 घंटे के भीतर कार का पता लगा लिया जायेगा। साथ ही मौखिक आश्वासन दिया गया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा/सहायता राशि दिया जायेगा। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के आवश्यक पहल की जायेगी। इसके बाद जा कर जाम हटाया गया।

हासदे की जानकारी पर पहुंचे विधायक गागराई, ली घटना की जानकारी 

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत व सड़क जाम की जानकारी मिलने पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई,  मुखिया सुनीता तापे, उप मुखिया सुशीला नायक, पूर्व मुखिया मंजु बोदरा, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

इस दौरान खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, पुलिस निरीक्षक एसपी गुप्ता, थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार, कुचाई थाना प्रभारी यशवंत कुमार आदि मौजूद रहे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment