जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): पथ निरीक्षण भवन में युवा कांग्रेस सरायकेला- खरसावां की ओर से शुक्रवार को हर घर खटाखट कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक चन्दन कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी सत्यम सिंह, प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोईपाई, जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने हर घर खटाखट कार्यक्रम लांच किया.
मौके पर चंदन राय ने कहा कि आप सभी लोग झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से सरायकेला- खरसावां के प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में घर- घर तक पहुंचायेंगे लोगों को बताएं कि हमारी सरकार ने 5 वर्षों में कितनी जनकल्याणकारी योजनाएं लाई. इसका लाभ सरायकेला- खरसावां की जनता को मिला. वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा ने कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव में इसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है. जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके, इसके लिए झारखंड युवा कांग्रेस को प्रयास करना है. सभी लोग घर- घर जाकर महिलाओं को मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वाबलंबन योजना के अंतर्गत प्रति माह 1 हजार, दो लाख तक कृषि लोन माफी, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, अबुआ आवास योजना के तहत सरकार ने बेघरो को आवास के लिए दो लाख रूपये तक की सहायता प्रदान की.
सर्वजन पेशन योजना के तहत 50 साल से ऊपर महिलाओं और पुरूषों को 1 हजार रूप्ये प्रति माह पेशन देने, आंगनवाडी सेविकाओं का मानदेय 6500 से बढाकर 9500 रूपये करने, सोना-सोबरन धोती-साडी योजना के तहत साल मे दो बार फ्री धोती साडी देने,पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, सावित्राी बाई फुले किशोरी समृद्वि योजना के तहत 50 हजार की आर्थिक सहायता और छात्रो के लिए गुरूजी क्रेडिट कार्य योजना तथा पारा शिक्षकों को 65 साल की स्थाई नौकरी और सहयोगी शिक्षक का दर्जा एवं झारखंड पुलिस को अतिरिक्त मानदेय के अलावा छुट्टियों में बढोतरी करने की जानकारी देंगे.
इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक चन्दन कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी सत्यम सिंह, प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोईपाई, जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला महासचिव सुदाम बोदरा, मनोज सिंह मुंडा, बीरेंद्र नायक, रामराय बाँकिरा, सन्नीपाट पिंगुआ, अमित सिंह, अभिषेक रंजन आदि उपस्थित थे.