खरसावां / Umakant kar : सरायकेला खरसावां जिला के उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने मंगलवार को कुचाई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एकलव्य आवासीय विद्यालय आंगनवाड़ी, अस्पताल समेत मनरेगा व आवास योजनाओं का निरीक्षण किया. ग्रामीण मेसो अस्पताल के संचालक सनमत संस्थान के प्रतिनिधियों को अस्पताल का बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया.मरीजों को बेहतर उपचार के साथ साथ आवश्यक दवा मिले,यह सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जरुरी मुद्दा है. इसमें किसी तरह की कोताही न बरते.
आश्रम विद्यालय व कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों से सीधा संवाद
डीडीसी रीना हांसदा ने कल्याण विभाग के ग्रामीण मेसो अस्पताल, आवासीय आश्रम विद्यालय व कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कोपलांग में आंगनवाड़ी केंद्र समेत डिबारडीह में आवास योजना तथा मरांगहातु में मनरेगा से संचालित आम बागवानी योजनाओं का निरीक्षण किया. मनरेगा व आवास से संबंधित लंवित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग के आश्रम विद्यालय व कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए पठन पाठन पर ध्यान देने को कहा. कस्तुरबा गांधी आवासिय बालिका विद्यालय के छात्राओं ने क्लास रुम की समस्या से भी अवगत कराया. उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने को कहा. इस दौरान बीडीओ साधु चरण देवगम आवास कोर्डिनेटर वीणा बांकिरा समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.