जमशेदपुर / Balram Panda : समाजसेवी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सक्रिय नेता गोविंदा पति को कोल्हान पत्रकार एकता मंच का संरक्षक नियुक्त किया गया है. यह निर्णय मंच की कोर कमिटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें उनकी समाज सेवा, युवाओं के बीच प्रभावशाली भूमिका और पत्रकारों के साथ सदैव खड़े रहने की छवि को प्रमुखता दी गई.
संरक्षक पद की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए गोविंदा पति ने मंच के प्रति आभार जताया और कहा, “संगठन ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा. पत्रकार समाज लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है, और उनके कल्याण के लिए मैं हर संभव सहयोग और समर्थन देने को तत्पर रहूंगा.” उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं, सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे पर वे हर मंच पर आवाज़ बुलंद करेंगे.
वहीं, गोविंदा पति को संरक्षक बनाए जाने पर मंच के वरिष्ठ संरक्षक आनंद सिंह, सलाहकार विजय कुमार, वरीय सदस्य शहजादा खान समेत अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में कोल्हान के तीनों जिलों—पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम—में पत्रकारों की बैठक आयोजित कर संगठन का विस्तार किया जाएगा. इससे जमीनी स्तर पर पत्रकारों को एकजुट करने और उनके हितों की रक्षा करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. बता दे पत्रकार एकता मंच का यह कदम पत्रकारिता को मजबूती देने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक नई पहल मानी जा रही है.