होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

कदमा में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की थी 20 लाख रुपये के जेवर और कीमती सामान की लूट, SIT ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 2 में हुई बड़ी लूटकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

वादी दीप राज दास ने 11 अक्टूबर 2025 को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे, 7 से 8 हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुसे और घरवालों को एक कमरे में बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपये के जेवर और कीमती सामान लूट लिए। इस घटना को लेकर कदमा थाना कांड संख्या 96/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और पेशेवर जांच करते हुए इस लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम इस प्रकार हैं —

  1. गुड्डू पाजी उर्फ श्रवण कुमार निर्मलकर, पिता – पुनीत निर्मलकर, पता – लोको कॉलोनी मछुआ बस्ती, थाना परसुडीह

  2. विजय उर्फ विशाल सवैया, पिता – स्व. सिलाई सवैया, पता – सोमाय झोपड़ी, थाना बागबेड़ा

  3. शिवम कालिंदी, पिता – उत्तम कालिंदी, पता – पावड़ा नर्सिंगगढ़, थाना धालभूमगढ़

सभी अभियुक्त जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर: JH05DZ5A10) भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों का हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

SIT टीम इस मामले में पहले ही पांच अन्य अपराधियों को जेल भेज चुकी है। छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, सन्नी वर्धन, कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चन्द्र सिन्हा सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। इस कार्रवाई से जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और शहरवासियों में राहत का माहौल है।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment