होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

जमशेदपुर: 14 से 20 नवंबर तक होगा बाल मेला 2025, सरयू राय ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक, मेले के संचालन हेतु बनेंगी समितियां, स्कूलों से संपर्क जारी

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

 

  • वीर बालकों की प्रदशर्नी लगा कर बताई जाएगी उनकी जीवन गाथा
  • वस्त्र, भोजन आदि के लगेंगे स्टॉल, गुणवत्ता को होगा विशेष ध्यान
  • दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद की व्यवस्था, प्रदर्शनी भी लगेगी

जनसंवाद, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के कार्यालय में सोमवार को 14 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले बाल मेला 2025 के सफल संचालन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक सरयू राय ने की। यह चौथा बाल मेला होगा। उन्होंने आयोजन से संबंधित कई आवश्यक सुझाव और दिशा-निर्देश दिए।

बाल मेला के संयोजक सुधीर सिंह ने बताया कि मेला बोधि मैदान, गरम नाला में आयोजित किया जाएगा। मेले के संचालन के लिए एक मार्गदर्शक समिति बनाई जाएगी, जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे। एनजीओ क्रीड़ा भारती भी आयोजन में अपनी भूमिका निभाएगा। सरयू राय के निर्देश पर जल्द ही परिसर व्यवस्था समिति, स्वागत समिति और संचालन समिति गठित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शहर के सभी स्कूलों के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राचार्यों और शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही जादू शो, हैंड शो, और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम होंगे।

मेले में भाग लेने के इच्छुक बच्चे गूगल फॉर्म या ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से नामांकन करा सकते हैं। खेल शिक्षकों को भी शामिल करने के प्रयास चल रहे हैं ताकि बच्चों को मार्गदर्शन मिल सके।

मेले की एक विशेष आकर्षण वीर बालकों की प्रदर्शनी होगी, जिसमें उनके साहस और जीवन गाथा को दर्शाया जाएगा ताकि नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार की गई मोमबत्तियां, राखियां, घड़ियां, चूड़ियां आदि की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

भोजन और वस्त्र के स्टॉलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि बच्चों को कोई असुविधा न हो। साथ ही छऊ नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में अशोक गोयल, मंजू सिंह, राजीव कुमार, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह, अनूप कुमार, कुंदन कुमार, राजेश सिंह, सुभाष प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment