होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

जेडीयू के जिला अध्यक्ष और महासचिव रहे विनोद बिहारी कुजूर व मनोज माहली ने समर्थकों संग झारखंड पार्टी का थामा दामन

By Goutam

Published on:

 

जेडीयू

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): पूर्व मंत्री एनोस एक्का के नेतृत्व वाली झारखंड पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह खरसावां के कैनल मैदान में मंगलवार को आयोजित की गयी.कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रुप से पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक भगत, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु, पूर्व राज्य सभा सांसद डीपी जामुदा, केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मंगल हांसदा आदि उपस्थित रहे.

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान युवा नेता सह जेडीयू के जिला महासचिव रहे विनोद बिहारी कुजूर तथा सरायकेला के अधिवक्ता मनोज माहली ने अपने समर्थकों के साथ झापा की सदस्यता ग्रहण की.सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव अशोक भगत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोस व विस चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की.साथ ही बूथ समितियों को सशक्त करते हुए पूर्व मंत्री सह केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

झापा क्षेत्र के माटी की पार्टी अब इसे सवांरने का दायित्व भी हमारा है : अशोक भगत

अशोक भगत ने कहा कि झारखंड पार्टी क्षेत्र के माटी की पार्टी है.झारखंड राज्य गठन के लिये झारखंड पार्टी के नेतृत्व में ही सबसे पहले अलख जगाते हुए आंदोलन शुरु किया था.आने वाले दिनों में झारखंड को संवारने का काम भी झारखंड पार्टी ही करेगी. झारखंड पार्टी राज्य में एक विकल्प के रुप में उभर रही है.

पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु ने कहा कि किसी भी पार्टी में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.झारखंड पार्टी हमेशा से कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि माना है. झारखंडी अस्मिता का रक्षा झारखंड पार्टी ही कर सकती है.पूर्व सांसद डीपी जामुदा ने कहा कि आने वाले समय में झारखंड पार्टी एक मजबूत विकल्प के रुप में सामने आयेगी. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी.

 विनोद बिहारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने थामा झापा का दामन

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जेडीयू के जिला महासचिव रहे विनोद बिहारी कुजूर ने अपने समर्थकों के साथ झापा की सदस्यता ग्रहण की.मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे क्षेत्र के लोगों की आवाज बनेंगे. जनहित के मामलों में मुखर हो कर आंदोलन करेंगे.

इस दौरान विनोद बिहारी कुजूर के साथ मुख्य रुप से मो जमीन अंसारी, अफसर आलम, सुधीर मुंडा, हरिराम बोदरा, श्याम लाल लौहार आदि युवाओं ने झापा की सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही सरायकेला विस क्षेत्र से अधिवक्ता मनोज माहली के नेतृत्व में जितेंद्र हेंब्रम, इंद्रजीत मंडल, राकेश माहली, रोहित माहली आदि झापा में शामिल हुए.

कार्यकर्ता सम्मेलन को केंद्रीय उपाध्यक्ष अर्पना हंस, जिलाध्यक्ष मंगल सोरेन, मंगल सरदार, जसीम अंसारी, शालीग्राम उरांव, सुरेश कुमार, गोविंद कुजूर, गोविंदा तांती, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कोलंबस हांसदा, आनंद तिर्की आदि ने संबोधित किया.

 

---Advertisement---

Leave a Comment