रांची/सरायकेला / Balram Panda: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा संगठन झारखंड युवा मोर्चा की सरायकेला-खरसावाँ जिला समिति का गठन कर दिया गया है, झामुमो केंद्रीय कार्यालय से महासचिव श्री विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, पार्टी के निर्देशानुसार यह गठन किया गया है. नवगठित समिति में श्री भुगलु सोरेन को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं श्री बनमाली दास एवं श्री दीनबंधु महतो को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
सचिव पद पर श्री ओंकार सिंह, श्री बबलू प्रधान, और श्री उमेश कुमार भोल को जिम्मेदारी दी गई है. संगठन सचिव बनाए गए हैं श्री राहुल सोय एवं श्री जी०आर० किस्कू (कासिम). सह सचिव के रूप में श्री बुधुराम बेसरा, श्री विश्वनाथ मुर्मू, श्री संजय हाँसदा और श्री मनीष टुडु को शामिल किया गया है. वहीं, कोषाध्यक्ष की भूमिका श्री हरेकृष्ण सरदार एवं श्री सरोज मुखर्जी को सौंपी गई है.
पार्टी के निर्देशानुसार, नवगठित जिला समिति को संगठन विस्तार से संबंधित केंद्रीय कार्यालय के 11 मई 2025 के पत्र के अनुसार कार्य करना होगा. साथ ही उन्हें जिले के वरिष्ठ नेताओं एवं केंद्रीय पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करना होगा. महासचिव श्री पाण्डेय ने विश्वास जताया है कि नवगठित समिति के पदाधिकारी संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, अनुशासन और कर्मठता से करेंगे तथा कार्यकर्ताओं के साथ सुमधुर संबंध स्थापित करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.