होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

15 जून से शुरू होगा झारखंड का प्रसिद्ध हरिणा मेला, विधायक संजीव सरदार ने लिया तैयारियों का जायजा

By Goutam

Published on:

 

हरिणा मेला

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर:  सिंहभूम के प्रसिद्ध मेलाओं मे शामिल हरिणा मेला का शुभारंभ 15 जून से होगा, जो लगातार 20 जून तक चलेगा। इस मेला को लेकर तैयारियों जोर-शोर से चल रहा है। रोजो संक्रांति के अवसर पर कोवाली थाना क्षेत्र के मुक्तेश्वरधाम हरिणा मे लगनेवाले मेला सिंहभूम के प्रसिद्ध मेलाओं मे एक है। यहां झारखंड, ओडिशा एवं पश्चिमी बंगाल से लाखों की संख्या मे लोग पहुंचते है। इस मेला की तैयारी को लेकर पोटका के विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को मुक्तेश्वरधाम हरिणा का दौरा किया।

इस दौरे के दौरान विधायक श्री सरदार ने मुक्तेश्वरधाम आश्रम के प्रमुख सह ग्राम प्रधान बजरांकण दंडपाट से मिलकर स्थिति की जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हरिणा मेला सिंहभूम के प्रसिद्ध मेला है, जहां पांच दिन तक लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। उन्होंने बताया कि हरिणा मेला के दौरान सरकार की ओर से राजस्व उगाही (निलामी) के बारे मे चर्चा किया गया। जहां बताया गया कि मेला वन विभाग और रैयती जमीन मे लगता है। इस स्थिति मे अंचल कार्यालय द्वारा निलामी किया जाना विधि सम्मत नहीं है। इस मामले मे उन्होंने उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम से वार्ता कर राजस्व नहीं लेने का निर्देश दिया। उन्होंने यहां खराब पड़े चापानलों की भी मरम्मत करायी और मेला के दौरान पर्याप्त पानी व्यवस्था का निर्देश दिया।

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान बजरांकण दंडपाट ने कहा कि हरिणा मेला 15 जून से लगेगा। इसके पूर्व गांव मे 13 जून को छऊ नृत्य, 14 जामडालिया एवं जागरण एवं 15 जून पाटभोक्ता के साथ मेला का शुभारंभ होगा. मेला शांतिपूर्वक चले, इसको लेकर मुक्तेश्वरधाम आश्रम समिति के लोग लगे हुये है।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मुखिया चंका सरदार, अनी नायक, मनोहर सरदार, चुनाराम मुर्मू, बिरेन सरदार, बिहारी लाल सरदार, सपन, जगबंधु सरदार आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---