होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

खुटंपानी के उलीराजाबासा में झामुमो ने पंचायत समिति का किया विस्तार, विधायक दशरथ गागराई हुए शामिल

By Goutam

Published on:

 

खुटंपानी

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): विधानसभा चुनाव की तैयारी व रुप रेखा को देखते हुए झामुमो ने भी कमर कस ली है‌ व अंतिम छोर पर खड़े जनता से जुड़कर राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभ से वंचित ना रहने के लिए गांव पंचायत बुथों पर बैठक कर पार्टी की और विस्तार व मजबूती लाने काम कर रहे हैं।

वहीं खूंटपानी के उलीराजाबासा में रविवार को झामुमो की पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने,राज्य सरकार व स्थानीय विधायक द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। साथ ही महिला, युवा समेत हर वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने पर चर्चा की गयी।

बैठक में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने पिछले साढ़े चार साल में खरसावां विस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर भी चर्चा की। विधायक श्री गागराई ने कहा कि खूंटपानी प्रखंड में उनके कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए। गांवों में आधरभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ साथ कई गांव-टोला को पहली बार सड़क सो जोड़ा गया। कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने को कहा।

उन्होनें पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से विस चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। श्री गागराई ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है  कार्यकर्ता रीड की हड्डी है। झामुमो एक ऐसा पार्टी है। जो हर वर्ग के लोगों को सम्मान मिलता व साथ लेकर चलता है।

इस दौरान पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें पंचायत अध्यक्ष के रूप में राम अंगरिया, सचिव अनिल दोंगो, कोषाध्यक्ष के रूप में भीम सिंह बानरा को मनोनीत किया गया। जबकि महिला मोर्चा में पंचायत अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मी बानरा, सचिव के लिए सरस्वती गोप, कोषाध्यक्ष में सरोजिनी पुरती, उपाध्यक्ष में सरिता दोंगो, दशमति गोप व मनी पुरती, सह सचिव में बालेमा बानरा, जनवरी बानरा व संगठन सचिव खुशबू बानरा को मनोनीत किया गया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिंबु तियु, रजनी बानरा, बबलू गोडसोरा, जय सिंह पुरती, जयसिंह बोदरा समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment