जनसंवाद डेस्क: झारखंड शहरी क्षेत्र धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज एवं हॉस्टल निर्माण और अनुज्ञप्ति नियमावली 2013 के आलोक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के क्षेत्रांगत आने वाले खालसा क्लब, गुजराती सनातन समाज बैंक्वेट हॉल और मिलानी बैंक्वेट हॉल का औचक निरीक्षण विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार के द्वारा किया गया।
अनुज्ञप्ति नही कराने वाले एवं नियम का उल्लंघन कर अवैध रूप से संचालित बैंक्वेट हॉलों पर 25000/- जुर्मना देने का आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान नगर मिशन प्रबंधक विद्या कुमारी एवं टैक्स कलेक्टर मनोज कुमार लाल दास आदि मौजुद रहे।