जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरसावां प्रखंड के जोजोडीह फुटबॉल मैदान में सरना मार्शल क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस लोकप्रिय प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी बासंती गागराई उपस्थित रहीं। फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया गया।

फाइनल मैच तियु इलेवन एफसी और बेनाम बादशाह के बीच खेला गया, जिसमें तियु इलेवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बेनाम बादशाह की टीम को 3-0 गोल से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। विजेता टीम तियु इलेवन को ₹1,20,000, उपविजेता टीम बेनाम बादशाह को ₹80,000, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त ब्लैक ईगल और चतुर्थ स्थान पर रही सोकेन सिप टीम को ₹35,000-₹35,000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सरना मार्शल क्लब जोजोडीह की ओर से विधायक दशरथ गागराई का आदिवासी रीति-रिवाज एवं गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जोजोडीह की यह फुटबॉल प्रतियोगिता न केवल ऐतिहासिक बल्कि क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय आयोजन है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों के लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कुचाई-खरसावां जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, यहां के खिलाड़ी देश और विदेश में झारखंड का नाम रोशन कर चुके हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जिप सदस्य कालीचरण बानरा, प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जामुदा, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामाड, मुखिया मंगल जामुदा, मुखिया राम सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, अध्यक्ष दिलीप केराई, विशाल गोप, राजेश हेंब्रम, राशिका हेंब्रम, संजय हेंब्रम, विनोद हेंब्रम, दशरथ महतो, मुरारी महतो, ललन तिवारी, सुरेश महांती, राहुल सोय, अजीत पान सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

















