होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोजोकुड़मा में विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक आयोजित, विधायक दशरथ गागराई बोले– शिक्षा के बिना जीवन अधूरा

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोजोकुड़मा में शिक्षा परियोजना के तहत विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई एवं बीईईओ संजय कुमार जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा ताजे फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर विधायक दशरथ गागराई का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने बच्चों से नियमित विद्यालय आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और अभिभावक–शिक्षक बैठकें बच्चों के शैक्षणिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। यह बैठक घर और स्कूल के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती है, जिससे माता–पिता और शिक्षक मिलकर बच्चों की प्रगति, उनकी क्षमताओं और सुधार की जरूरतों पर चर्चा कर सकते हैं।

विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से टीमवर्क की भावना विकसित होती है, जिससे बच्चों को व्यक्तिगत ध्यान और सहयोग मिलता है और उनका समग्र विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने विद्यालय के विकास और शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

इस अवसर पर बीईईओ संजय कुमार जोशी ने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहने का आग्रह किया और कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है।

कार्यक्रम में बीईईओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ पंकज महतो, सीआरपी गोपाल सतपति, शिक्षक कृष्णा बेसरा, रमेश दास, मनोज गागराई, भवानी महतो, सुकरा महतो, दशरथ महतो, पंकज महतो, सशांख शेखर सिंह देव सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।

 

Leave a Comment