जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के पदमपुर तेलीसाई में प्रसिद्ध सात दिवसीय काली मेला में खुंटी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने गुरुवार को मां काली के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना कर उन्होंने राज्य व खरसावां वासियों की खुशियली सुख शांति व समृद्धि के लिए कामना की।
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि इस संसार में मां एक महाशक्ति है। अलग-अलग रूपों में इसके द्वारा हमें सब कुछ प्राप्त होता है। मां काली से हम सभी की प्रार्थना है। कि देश व समाज के अत्याचार दुराचार को समाप्त कर। मानवता की भावना को पैदा करें। आपको बता दें कि सात दिवसीय मेला में दर्शकों को आकर्षक करने के लिए बिजली झूला मौत कुंआ म्यूजिक झूला बुगी बुगी ओड़िया ओपेरा जादुगर जैसे विभिन्न प्रकार की दुकान लगी हुई है ताकि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मनोरंजन कर सके।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा छोट राय किसकु, प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, अनिरूद सिंह, सुब्रतो सिंह, अंकित सिंह, सुरज समाड, सकारी दोंगो, शंकर लोवादा, कन्हैया लाल समाड, बलभद्र महतो, राहुल मोदी, वीरेंद्र नायक, अजीत काडेयाग, सौरव तांती, बुधराम दिग्गी, ईश्वर बानरा, फागु मुंडा, बबलू कुमार, मासाहिद खान, मोहम्मद भुटो आदि उपस्थित थे।