कमला पसंद गुटखा को लेकर खरसावां के डंगलटाड़ गांव में दो युवकों में मारपीट, एक घायल, एमजीएम रेफर

कमला पसंद
Follow Us

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट-उमाकांत कर): नशा एक ऐसा चीज है। जो आदमी नशा से कुछ भी कर बैठता है। वहीं एक ऐसी घटना खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत डंगलटाड़ में सोमवार सुबह कमला पसंद गुटखा को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गया.जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लालु चाकी एवं बासु चाकी एक जगह पर बैठे हुए थे.तभी अपराधी बासु चाकी कमला पसंद गुटखा लाने के लिए लालु चाकी से कहा लेकिन लालु चाकी लाने से इनकार कर दिया.इस पर गुस्सा हुए बासु चाकी ने लोहे की पाइप से मारकर लालू चाकी को घायल कर दिया.जिससे वे लहु लहान होकर जमीन पर गिर पड़े.घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग घटना स्थल पहुंचे व‌ ग्रामीण के मदद से 108 एम्बुलेंस बुलाया गया.

साथ ही घायल लालु चाकी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया. स्थिति नाजुक होने के कारण सदर अस्पताल सरायकेला से एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।समाचार लिखे जाने तक आमदा ओपी में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Related News
Advertisement