होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सोनारी स्थित बाली चेला हाई स्कूल में राजस्थान मैत्री संघ द्वारा कन्या पूजन आयोजित, मां दुर्गा के रूप में पूजी गई 90 कन्याएं।

By Aman Kumar Ojha

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा) : जमशेदपुर के सोनारी स्थित बाली चेला हाई स्कूल के परिसर में राजस्थान मैत्री संघ परिवार के द्वारा भारत सरकार की सुकन्या योजना के तहत स्कूल के बच्चियों को जोड़ कर नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन की एक नयी नई परंपरा की शुरुआत की है। आज नवरात्रा के मौके पर विद्यालय परिसर मे कन्या पूजन का आयोजन किया गया , जिसमे 90 बच्चों का‌ कन्या पूजन किया गया । देवी स्वरूप छोटे छोटे बच्चों की पूजा अर्चना की गयी , मिठाई खिलाई और साथ मे उपहार स्वरूप 500 सभी बच्चियों के खाते मे सुकन्या योजना के तहत बच्चियों के बैंक खाते मे डाले गये। बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के तहत बीते 2015 से इस विद्यालय के बच्चियों के खाते मे राजस्थान मैत्री संघ संस्था की महिलाएं रूपया डाल रही है , संस्था की महिलाओं का शर्त यह है कि जिनके माता पिता अपनी बेटी के खाते मे सुकन्या योजना के तहत खाता मे 500 रूपया डालेगी को संस्था भी अपना तरफ से 500 रूपया खाते मे जमा करेगी , इस तरह से कुल 1000 रूपये बच्चि़यों के खाते मे जमा किया जा रहे है। अबतक बच्चियों के खाते मे डेढ़ से दो लाख तक जमा हो चुके है। बच्चियां जब बालिक हो जायेगी तब से रूपया निकाला जा सकता है। तबतक करीबन 6 लाख तक बच्चियों के खाते मे रूपया जमा होंगे। ज्ञात हो कि जमशेदपुर राजस्थान मैत्री संघ ने 2015 मे 15 बच्चियों के खाते से शुरूआत की थी जो आज 150 बच्चियों के खाते खोले जा चुके है। इस अवसर पर संस्था की कुमुद अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल के अलावा स्कूल के प्रधानाध्यापिक और अभिभावक मौजूद रहे। जमशेदपुर राजस्थान मैत्री संघ ने शुरू की कन्या पूजन की नयी परंपरा की शुरूआत की है।

जमशेदपुर सोनारी बाली चेला हाई स्कूल के परिसर में राजस्थान मैत्री संघ परिवार के द्वारा भारत सरकार की सुकन्या योजना के तहत स्कूल के बच्चियों को जोड़ कर नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन की एक नयी नई परंपरा की शुरुआत की गई। आज नवरात्रा के मौके पर विद्यालय परिसर मे कन्या पूजन का आयोजन किया गया , जिसमे 90 बच्चों का‌ कन्या पूजन किया गया। देवी स्वरूप छोटे छोटे बच्चों की पूजा अर्चना की गयी , मिठाई खिलाई और साथ मे उपहार स्वरूप 500 सभी बच्चियों के खाते मे सुकन्या योजना के तहत बच्चियों के बैंक खाते मे डाले गये। बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के तहत बीते 2015 से इस विद्यालय के बच्चियों के खाते मे राजस्थान मैत्री संघ संस्था की महिलाएं रूपया डाल रही है , संस्था की महिलाओं का शर्त यह है कि जिनके माता पिता अपनी बेटी के खाते मे सुकन्या योजना के तहत खाता मे 500 रूपया डालेगी को संस्था भी अपना तरफ से 500 रूपया खाते मे जमा करेगी , इस तरह से कुल 1000 रूपये बच्चि़यों के खाते मे जमा किया जा रहे है। अबतक बच्चियों के खाते मे डेढ़ से दो लाख तक जमा हो चुके है। बच्चियां जब बालिक हो जायेगी तब से रूपया निकाला जा सकता है । तबतक करीबन 6 लाख तक बच्चियों के खाते मे रूपया जमा होंगे। बताते चलें जमशेदपुर राजस्थान मैत्री संघ ने 2015 मे 15 बच्चियों के खाते से शुरूआत की थी जो आज 150 बच्चियों के खाते खोले जा चुके है। इस अवसर पर संस्था की कुमुद अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल के अलावा स्कूल के प्रधानाध्यापिक प्रतिमा सिन्हा और अभिभावक मौजूद रहे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment