जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से बुधवार को विधायक दशरथ गागराई ने कुल 53.44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया।

इन योजनाओं में आमदा पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का सुदृढ़ीकरण, खरसावां खेरसे मुंडा चौक से भोया चौक तक सड़क का राइडिंग क्वालिटी सुधार, सियाडीह में गार्डवाल निर्माण और मुटुगोडा में मल्टी परपस सेंटर निर्माण शामिल हैं।
विधायक दशरथ गागराई व समाजसेवी बासंती गागराई ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

40 करोड़ की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का सुदृढ़ीकरण
आमदा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में 40 करोड़ की लागत से भवन निर्माण एवं अन्य संरचनात्मक सुधार कार्य किए जाएंगे।
विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा— “शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है; इसे कोई छीन नहीं सकता। लगन और लक्ष्य के साथ पढ़ाई करें, सफलता निश्चित है।”
12 करोड़ की लागत से खरसावां–भोया चौक सड़क सुधार कार्य
खरसावां खेरसे मुंडा चौक से भोया चौक तक सड़क की राइडिंग क्वालिटी सुधार कार्य का भी शिलान्यास किया गया।
विधायक ने कहा— “सड़कें किसी भी क्षेत्र की आर्थिक–सामाजिक प्रगति की रीढ़ होती हैं। अच्छी सड़कें व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को गति देती हैं।”
कुचाई में दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ
✔ सियाडीह – 85 लाख की गार्डवाल निर्माण परियोजना
✔ मुटुगोडा – 59 लाख का मल्टी परपस सेंटर निर्माण
इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा, सुरक्षा और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
वादों को पूरा करना ही हमारा लक्ष्य – गागराई
उन्होंने कहा कि— “मैंने जनता से जो-जो वादे किए हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रहा हूं। विकास कार्य किसी भी क्षेत्र की जीवनरेखा हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जीप सदस्य कालीचरण बानरा, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, प्रिंसिपल सत्यदेव राम, धमेंद्र सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, रानी हेंब्रम,
सुरेश महांती, मुन्ना महांती, लक्ष्मी तांती, मेघराय माझी, संतोष मुंडा, चंद्रमोहन मुंडा एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।













