खरसावां / Umakant Kar : विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां प्रखंड के बडाकुडमा निवासी झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुधीर चंद्र प्रधान के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर उनके तस्वीर पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. एवं स्व सुधीर चंद्र प्रधान के आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने अपने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व सुधीर चंद्र प्रधान का असमय में हमलोगों के बीच से चला जाना काफी दुखदाई का विषय है. स्व प्रधान झामुमो पार्टी के एक वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता थे उन्होंने हमेशा पार्टी के प्रति समर्पित थे. उनके निधन से झामुमो पार्टी को एक अपूरणीय क्षति हुआ है.
विधायक दशरथ गागराई ने सुधीर चंद्र प्रधान के परिवारों को हर दुख सुख में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। मौके प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान सुकरा महतो मुरारी महतो संजय महतो पवित्र प्रधान लक्ष्मण प्रधान गंगाधर प्रधान आदि उपस्थित थे.