खरसावां / Umakant kar: झारखंड साइकिल वितरण योजना के तहत गुरुवार को खरसावां प्रखंड के बड़ाआमदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 337 छात्र छात्राओं के बीच विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंह देव के हाथों साइकिल वितरण किया गया जिसमें बड़ाआमदा, जोरडीहा व तिलाईडी पंचायत के सभी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया.
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि राज्य सरकार की साइकिल वितरण का मुख्य उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र से छात्र-छात्राओं को पढन पाठन के लिए विद्यालय आने में काफी परेशानी होती थी. बच्चे चल कर आते थे. ताकि छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण देने से समय के साथ बच्चों को विद्यालय पहुंचने में सुविधा होगी. श्री सिंह देव ने कहा कि कल्याण विभाग के द्वारा साइकिल वितरण योजना पूरे झारखंड प्रदेश में हो रही है. और बच्चे इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं.
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने विद्यालय का निरीक्षण के साथ-साथ विद्यालय का शिक्षा रोस्टर,मिड डे मील, स्कूल सिलेबस,का निरीक्षण किया इस साइकिल वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित खरसावां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर, कल्याण पदाधिकारी घनश्याम बोदरा,बीपीओ पंकज महतो, 20 सुत्री अध्यक्ष अजय सामाड, प्रखंड सचिव सुरेश महांती, भारतीय वायु सेवा के पूर्व सैनिक विजय कुमार साहू आदि उपस्थित थे.