खरसावां / Umakant kar : प्रखंड के दलाईकेला गांव में एक नाला में डूब कर चार की मौत हो गयी. इस हादसे में जान गंवाने वाले चारों युवकों के परिवार के लोगों को रो रो कर बुरा हाल था. गांव में एक साथ चार चार अर्थी उठा. इस दृश्य को देख हर किसी के आंखों में आंसु आ गये. दलाईकेला व जोजोडीह गांव के बीच जिस बरसाती नाला में यह हादसा हुई हैं.
बता दे वहां अक्सर कम पानी रहता है. परंतु लगातार हो रही बारिश के कारण नाला का जल स्तर काफी अधिक बढ़ गया है. नाला में नहाने गये बच्चे पानी के तेज बहाव को भांप नहीं पाये और अपनी जान गवां दी. घटना स्थल पर अभी भी चारों के कपड़े व चप्पल पड़े हुए है.
अपने माता पिता का एक मात्र पूत्र था सिद्धेश्वर मंडल
इस दर्दनाक हादसे में मृत मनोज साहू भी अपने तीन बहन व दो भाई में सबसे छोटा था. सुनील साहू अपने दो भाईयों में बड़ा था. जबकि हरिबास दास अपने परिवार में दो भाई व तीन बहनों में से सबसे छोटा था. हादसे में मृत सिद्धेश्वर मंडल उर्फ गौरव मंडल अपने माता पिता का एक मात्र पूत्र था. घर में पिता सागर मंडल के साथ साथ मां व बहन भी है. इसी साल ही वह मैट्रिक पास किया था.
परिजनों को ढाढस बंधाते नजर आये पडोशी व रिस्तेदार
घटना के बाद दलाईकेला समेत आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मृतकों के घरों में पहुंचे.शोकाकुल परिवारों से मिल कर ढांढस बंधाने के साथ अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त की.
मृतकों के परिजनों से मिल कर विधायक से ढाढस बंधाया
घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां विधायक दशरथ गागराई दलाईकेला गांव पहुंचे.यहां मृतकों के परिजन व ग्रामीणों से मिल कर पूरे मामले की जानकारी ली.साथ ही शोकाकुल परिवारों से मिल कर ढाढस बंधाने के साथ साथ संवेदना व्यक्त की.