खरसावां / Umakant Kar : खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत के उधड़िया गांव में मागे पोरोब का आयोजन किया गया. मागे पोरोब की शुरुआत देशाउली में दिउरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई. इसके पश्चात ग्रामीणों ने मागे पोरोब में मांदर की थाप पर नृत्य किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा बनाये रखने और एक-दूसरे को सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह सृजन का पर्व है. मागे पोरोब क्षेत्र की परंपरा व संस्कृति से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने विधायक दशरथ गागराई ने उपस्थित लोगों से अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाने की अपील की.मागे पोरोब में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई व बासंती गागराई ने भी ग्राम वासियों के साथ मांदल की थाप पर नृत्य किया.विधायक दशरथ गागराई ने मांदर और नगाड़ा बजाने के साथ साथ हो भाषा में मागे गीत हुए लोगों के साथ नृत्य किया.नृत्य का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा.मौके पर मुख्य रुप से हो फिल्मों के निर्देशक शिवा देवगम, अर्जुन गोप, कालिया जामुदा, अनुप सिंहदेव, अजय समाड, नागेन सोय, भावेश मिश्रा,जुली गोप, यमुना तांती, सरिता हांसदा, बोनी बोदरा, नामसी मुंडा आदि उपस्थित थे.