खरसावां / Umakant kar : विधानसभा क्षेत्र के सीनी के सेरसा मैदान में सेरसा इलेवन के तत्वावधान में 16 टीमों के बीच एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल के जरिये भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासित हो कर खेलने की अपील की.
सुनील सॉकर को हरा कर सुरज स्पोटिंग बना विजेता
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में सुनील सॉकर क्लब को हरा कर सुरज स्पोटिंग क्लब विजेता बना. विजेता सुरज स्पोटिंग क्लब की टीम को 30 हजार व उप विजेता सुनील सॉकर क्लब की टीम को 20 हजार रुपये के साथ साथ एक-एक दे कर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले टीम सेरसा इलेवनव माहिर स्पोटिंग की टीम को दस-दस हजार रुपये दे कर पुरस्कृत किया गया.इस दौरान मुख्य रुप से बासंती गागराई,मुखिया जावंत्री मुर्मू, राजू हेंब्रम,संतोष महतो,कुणाल महतो,संजय प्रधान,भगत महतो, सचिव जन्नत हुसैन,जगदीश महतो, रानी हेंब्रम आदि उपस्थित थे.