खरसावां / Umakant kar: कुचाई प्रखंड क्षेत्र के मरांगहातु पंचायत अंतर्गत एनपीएस रेंगसा के सहायक अध्यापक अजम्बर समाड विगत कुछ दिनों से पैरालिसिस बिमारी से ग्रसित है. वहीं सोमवार को कुचाई प्रखंड सहायक अध्यापक संघ के द्वारा उनके ईलाज के लिए हाथ बढ़ाया व 10 हजार रुपए सहयोग राशि सहायक अध्यापक अजम्बर समाड के हाथों प्रदान की गई.
मौके पर सहायक अध्यापक संघ के जिला उपाध्यक्ष रूद्र प्रताप महतो ने कहा कि शिक्षक हमेशा पढन पाठन कर आगे बढ़ने के लिए बच्चों को अच्छे संस्कार गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करता है ताकि बच्चों का भविष्य बन सके. परन्तु आज एनपीएस रेंगसा के सहायक अध्यापक अजम्बर समाड पैरालिसिस बिमारी से परेशान हैं. उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए. कहा कि सहायक अध्यापक अजम्बर समाड जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर हमसबों के बीच कार्य करें. इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप महतो भोलानाथ गोप वासुदेव महतो आदि उपस्थित थे.