खरसावां / Umakant Kar: विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को विधानसभा में सरायकेला खरसावां जिला के जिला भूमि संरक्षण विभाग और पश्चिमी सिंहभूम जिले के बडाचीरू स्थिति कल्याण अस्पताल का मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार से सरायकेला खरसावां जिला में भूमि संरक्षण पदाधिकारी का पद सृजित नहीं होने तथा जिला में भूमि संरक्षण विभाग के नहीं होने का सवाल पूछा. विधायक ने कहा कि जिला में भूमि संरक्षण विभाग के नहीं होने से विभाग से संबंधित जिले का काम पूर्वी सिंहभूम जिले के कार्यालय से संचालित किया जाता है. जिसके कारण जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन और अनुश्रवण में काफी परेशानी होती है. विधायक दशरथ गहराई ने सरकार से पूछा है कि जिले में जिला भूमि संरक्षण पर पदाधिकारी का पद सृजित करते हुए कब तक कार्यालय खोला जा रहा है.
वहीं विधायक दशरथ गागराई के सवाल पर सरकार की ओर से कहा गया है कि न्यूनतम आवश्यकता आधारित पदों के साथ कार्यालय का सृजन करने को लेकर कृषि निदेशक झारखंड रांची की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, और इस विषय पर कार्रवाई प्रक्रिया में है. वहीं विधायक ने सदन में पश्चिमी सिंहभूम जिले के बडाचीरू कल्याण अस्पताल में केवल ओपीडी सेवा उपलब्ध है जबकि राज्य के दूसरे कल्याण अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ आईपीडी की सेवा भी उपलब्ध है. विधायक के इस सवाल पर सरकार की ओर से बताया गया कि बड़ाचीरू कल्याण अस्पताल में आईपीडी सेवा शुरू करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले को पचास लख रुपए की राशि उपलब्ध करवा दिया गया है. बहुत जल्द यह सेवा शुरू हो जाएगी.