खरसावां / Umakamt Kar : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के असुरा मौजा स्थित मॉडल स्कूल व मॉडल डिग्री कॉलेज जाने के लिये पक्की सड़क बनाने की मांग की है. विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को विस में शून्य काल के दौरान इस मामले को उठाते हुए सरकार का ध्यानाकृष्ठ कराया.
विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि छात्र-छात्राओं को पगडंडी के सहारे कॉलेज और स्कूल पहुंचना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. विधायक ने सरकार से मांग की कि इन शैक्षणिक संस्थानों तक शीघ्र सड़क निर्माण कराया जाए.