खरसावां / Umakant kar : 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर खरसावां व कुचाई के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए. प्रखंड मुख्यालय प्रमुख मनेंद्र जामुदा, खादी पार्क व छऊ नृत्य कला केन्द्र खरसावां में बीडीओ प्रधान मांझी, अग्र परियोजना कार्यालय खरसावां में पीपीओ नीतीश कुमार, बीआरसी में बीइइओ नवल किशोर सिंह, वन विभाग के कार्यालय में वन पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन, थाना में थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी में ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा, आदर्श मध्य विधालय खरसावां में प्राचार्य माजिद खान, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ विरांगना सिंकु, डीएसए के कार्यालय में उपाध्यक्ष छोटराय किस्कू, झामुमो कार्यालय खरसावां में विधायक दशरथ गागराई राष्ट्रीय ध्वज फहरातेहुए तिरंगा को सलामी दी गई.

दूसरी ओर कुचाई प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर झंडात्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी. प्रखंड कार्यालय में गुड्डी देवी, कल्याण अस्पताल में बीडीओ बीडीओ साधु चरण देवगम,थाना परिसर में थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने झंडात्तोलन किया.झामुमो कार्यालय में धमेंद्र सिंह मुंडा बकास्त मुंडारी खुंटकुटी दलभंगा में सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने झंडोत्तोलन किया इसके अलावे कुचाई के विभिन्न स्थानों पर झंडात्तोलन किया गया.इसके अलावे विभिन्न स्कूल कॉलेजों में भी झंडा फहराया गया.















